विवेक यादव को लेकर जौनपुर सदर और मल्हनी विधानसभा दोनों में राजनीती सरगर्मिया हुई तेज
पूरे प्रदेश में विधानसभा चुनाव की हलचल दिखाई देने लगी है। ऐसे में अपना जौनपुर जिला पीछे क्यों रहता। यहां भी प्रायः सभी पार्टियों में टिकट को लेकर हलचल शुरु हो गई है। मल्हनी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विवेक यादव बसपा छोड़ सपा का दामन थाम चुके हैं। सपा का दामन थामने के बाद सदर विधानसभा सीट से कौन प्रत्याशी होगा, इसको लेकर भी राजनीतिक गलियारें में चर्चा शुरु हो गई है। राजनीतिक पंडित इस बात के कयास लगा रहें हैं कि पार्टी युवा सपा नेता विवेक यादव को यादवों के गढ़ मल्हनी विस और जौनपुर सदर से सपा के झंडे तले चुनाव लड़ने के लिए टिकट दे सकती है। अब देखना है कि पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कौन सी विधानसभा से हरी झंडी देती है या फिर उन्हें किसी और विधानसभा से प्रत्याशी बनाएगी | इस बार के विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां टिकट को लेकर गहन मंथन कर रही है। विगत विधानसभा चुनाव में विवेक यादव बसपा से मल्हनी विधानसभा से प्रत्याशी रह चुके हैं । जब से विवेक यादव बसपा छोड़ सपा में शामिल हुए थे तबसे सदर सीट को लेकर राजनीतिक गलियारे में उनके नाम को लेकर तरह-तरह के कयास लगना शुरु हो गये हैं। राजनीतिक पंडित इस बात की संभावना प्रकट कर रहे है कि पार्टी सदर विधानसभा से विवेक यादव का चयन कर सकती है । इस संबध में विवेक यादव का कहना है कि वे पूर्णतया: पार्टी के साथ है, पार्टी जहां से भी उन्हेंप अपना प्रत्यातशी घोषित करेगी वे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये तैयार हैं ।
आपको बता दें कि कुकड़ीपुर निवासी विवेक यादव पूर्व विधायक स्वर्गीय राजबहादुर यादव जी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती यादव जी के पौत्र एवं पूर्व सांसद स्व0 अर्जुन यादव जी के भतीजे है | जाने माने आर्थोसर्जन डॉक्टर आलोक यादव जी के बड़े भाई है । विवेक यादव जी के पिता सुभाष चंद्र यादव जी जौनपुर के मदन मोहन मालवीय कहे जाते है जिन्होंने शिक्षा सस्थानो को जोड़कर समाजसेवा का काम किया है ।
जौनपुर सदर के दमदार प्रत्याशी विवेक भाई
ReplyDeleteमेरी राय मे विवेक जी को मल्हनी विधानसभा देना चाहिए
ReplyDelete